एकल अभियान माता समिति के अध्यक्ष ने देश की शांति, सैनिक की सुरक्षा की कामना को लेकर भक्तांबर स्त्रोत का किया पाठ - Newslollipop

एकल अभियान माता समिति के अध्यक्ष ने देश की शांति, सैनिक की सुरक्षा की कामना को लेकर भक्तांबर स्त्रोत का किया पाठ

WhatsApp Image 2025-05-14 at 10.15.03 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )- एकल अभियान माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने भारत देश मे शांति एवं सैनिकों की सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जैन भक्ताम्बर स्ट्रोत्र का पाठ किया. बताते चलें कि जिस तरह माणतुंग मुनि ने(48) एक एक स्ट्रोत्र से(48) वंधन मुक्त हुएl

इसी कामना के साथ हमारे सैनिक सुरक्षित और आतंक मुक्त भारत बने, सभी माता समिति के तरफ से सभी देशवासी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. कार्यक्रम मे उपस्थिति होने वालों में संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, माया सिंह, प्रीति जैन, कामना शर्मा, स्मृति जैन, किरण जैन, रिंकू शर्मा, अमृता वर्मा का नाम शामिल है.