एकल अभियान टिकारी संच के तत्वाधान में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस …

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- एकल अभियान टिकारी संच की तत्त्वाधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संच के 30केंद्रों पर आचार्य ,आचार्या सहित संच के अधिकारी के देख रेख में योग कर योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस बीच लोगो ने ब्रजासन, शीर्षासन, सूर्य नमस्कार, आदि योग किया गया। संच अंतर्गत केंद्र मखपा, अलालपुर,, विशुनपुर,, माधोपुर, उतरेन, पाली, महमदपुर, पंचानपुर, सिंगापुर, नेपा, धर्मपुर, कुंभी, रकसिया, आमाकूमा, सहित 30केंद्रों पर आचार्य गण में तन्नू कुमार, रजनी कुमारी, रंजू कुमारी, बिन्नी कुमारी, ज्योति पाठक, ज्ञानती कुमारी, अनिता कुमारी, सहित अधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, किशोर रावत, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, संच प्रमुख महेश कुमार, संच ब्यास आशुतोष मिश्र, अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज किया वही माता समिति के अध्यक्ष सिंधु जैन ने निसुरपुर, कोयरी बीघा केंद्र पर जाकर योग दिवस पर शिरकत किया। लोगो ने करे योग रहे निरोग का नारा बुलंद करते नजर आए और लगातार योग का अभ्यास पूर्व की भांति करने की अपील किया।