एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के तत्वाधान में शहर के झूंगी झोपड़िया में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गरम कपड़ा - Newslollipop

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के तत्वाधान में शहर के झूंगी झोपड़िया में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गरम कपड़ा

3e926c69-9f73-43b0-9d1e-e63c732593f5

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा शहर के सड़क के किनारे झुगी झोपड़पट्टी में जीवन यापन करने वाले असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच में गर्म कपड़े का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डिस्टिक ऑफीसर ओम प्रकाश एवं जिला सचिव सुमित कुमार ने की उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा मानव रक्षा अभियान के नाम से यह अभियान चलाया गया है। राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि मानव रक्षा अभियान पूरे ठंड मौसम तक चलाए जाएंगे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस शीतल लहरी ठंड में कोई भी सड़क के किनारे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्य ठंड के कारण मौत के आगोश नही जाए सके, उन्हें गर्म कपड़े प्रबंध करवा कर उनका जीवन बचाया जा सके यह मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। हमारे टीम के द्वारा लगातार शहर के चौक चौराहों पर रात्रि में भ्रमण किए जाएंगे जिसमें रिक्शा चालकों के लिए सड़क के किनारे रहने वाले राहगीरों के लिए गर्म कपड़े कंबल एवं उनके लिए अलाव का प्रबंध कराए जाएंगे। मानव रक्षा अभियान के माध्यम से असहाय जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद करने का कार्य किया जाएगा। फुटपाथ के किनारे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से रेन बसेरा का माग किया जाएगा। ताकि वह खुले आसमान के नीचे ना सो सके। उनका जीवन भी सुरक्षित रहे सके। मानव सेवा ही एक ईश्वर भक्ति के बराबर है। हर नागरिक को ऐसे लोगों को मदद करने की जरूरत है। तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है।
इस मौके पर जिला सचिव सुमित कुमार सिंह, डिस्टिक ऑफीसर ओम प्रकाश, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, जिला सामाजिक सचिव पप्पू कुमार सिंह, जिला युवा सचिव अनिल कुमार, अजीत कुमार, अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।