उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक - Newslollipop

उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक

WhatsApp Image 2025-01-08 at 3.37.40 PM

चंद्रमोहन चौधरी।

प्रखंड कृषि कार्यालय बिक्रमगंज के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वेद प्रकाश एवं सभी कृषि समन्वय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के साथ-साथ सभी उर्वरक के थोक एवं खुदरा विक्रेता उपस्थित थे।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा यह सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में किसानों को युरीया या अन्य तरह की उर्वरक सभी को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को यह निर्देशित किया गया कि आप लोग अपने-अपने आवंटित दुकानों पर सतत निगरानी हेतु भ्रमण करते हुए दैनिक स्टॉक का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण प्रति अधो हस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित करेंगे। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि नैनो यूरिया का प्रयोग करने के लिए किसानों के बीच प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।