उच्चको ने डिक्की से उड़ाए 50 हज़ार रुपये - Newslollipop

उच्चको ने डिक्की से उड़ाए 50 हज़ार रुपये

WhatsApp Image 2024-09-25 at 5.18.52 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी। शहर के गोला बाजार स्थित प्रोजेक्ट कन्या स्कूल मोड़ के निकट संगम इंटरप्राइजेज के पास खड़े एक बाइक के डिक्की से चोरों ने 50 हज़ार रुपये।मालूम हो कि शेरघाटी शहर के चलते-फिरते शहर दो चोरों ने एसबीआई बैंक से पैसा निकासी कर बकाए के राशि जमा करने आए मायापुर निवासी मोहम्मद अकबर हुसैन के दोपहिया वाहन के डिक्की खोलकर उसमें रखे रुपए चोरी कर भागने में सफल रहा।
उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शहर के स्टेट बैंक से पैसे निकासी कर बकाया राशि जमा करने के लिए आया था।तभी हिसाब देखने लगा देखने के बाद जब अपना गाड़ी से पैसे निकालने गया तो देखा की गाड़ी का डिक्की खुला हुआ है,और पैसा,पर्स, एटीएम, आधार कार्ड समेत अनावश्यक कागजात भी गायब है।घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू करनी है थाना अध्यक्ष ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी एवं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखी जा रही है।