ईवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण किया गया - Newslollipop

ईवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण किया गया

de85aa75-2368-48b5-91c6-c33d51034c1a

मनोज कुमार ।

गया, दिनांक 14 मार्च 2024, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आशीष भारती द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गया कॉलेज में अवस्थित डिस्पैच सेंटर /वज्रगृह/ ईवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच सेंटर हेतु पैरामीटर के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था/ साफ सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग, बिजली व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


डीएम एव एसएसपी ने घूम घूम कर मानविकी भवन, वाणिज्य भवन, सीवी रमन भवन, खेल मैदान, प्रशानिक भवन इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि मापी करवाते हुए वज्रगृह, डिस्पैच सेन्टर, ईवीएम कमीशनिंग के लिये कितना कितना एरिया की आवश्कता पड़ेगी, कितना में बैरिकेडिंग की आवश्कता होगी उसका मैप तैयार करे।इस अवसर पर उपविक विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, निदेशक डीआरडीए, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , प्रधानाध्यापक गया कॉलेज आदि उपस्थित थें ।