ईद जैसे महापर्व भाईचारा एवं शांति का प्रतीक:- संजीत कुशवाहा - Newslollipop

ईद जैसे महापर्व भाईचारा एवं शांति का प्रतीक:- संजीत कुशवाहा

WhatsApp Image 2025-03-31 at 10.09.13 PM

विशाल वैभव ।

समस्तीपुर ।समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित चकनूर रोड में ईद मिलन समारोह के दौरान मुस्लिम धर्म के लोगों ने धूमधाम के साथ ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।प्रोफेसर मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद फैसल अहमद ने बताया कि ईद पर्व खुशियों एवं भाईचारा तथा शांति का प्रतीक है तथा आज के दिन हम सभी मिलकर मीठे सेवई तथा कई तरह के व्यंजनों का आनंद लेते हैं और अपने करीबियों को आमंत्रित कर एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं तथा खुशी का इजहार करते हैं। ईद मिलन समारोह के दौरान जदयू समस्तीपुर जिला सचिव संजीत कुशवाहा ने कहा कि ईद मुबारक खुशियों का त्यौहार है तथा इस दिन हम लोग भाईचारे के साथ यह संदेश देते हैं कि मीठे व्यंजन और समाज में एकता के साथ एक दूसरे का सम्मान करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य होता है।

ईद जैसे पवित्र त्यौहार में मुस्लिम भाइयों को हमारी तरफ से खूब सारी बधाई तथा कामना करता हूं कि आपसी भाईचारा तथा शांति अमन और चैन का संदेश हमारे समाज में जिंदा रहे। इधर समारोह के दौरान डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि ईद मिलन समारोह का आयोजन होते रहना चाहिए इससे आपसी सद्भावना तथा समाज में अच्छा संदेश जाता रहा है मैं फाउंडेशन के प्रमुख को बधाई देता हूं कि ईद के दिन फाउंडेशन के बैनर तले सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर मीठे के साथ ईद कार्यक्रम में शामिल होते हैं।ईद मिलन समारोह के मौके पर जदयू जिला मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, आमिर अहमद, अहिल्या देवी,फैयाज अहमद, मणिकांत पटेल, रमाशंकर मिश्रा उमाशंकर मिश्रा, कुंदन, राजू पासवान, पप्पू पासवान, सैयद साहब अनवर, मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद अयूब, अरशद कमल, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ मोदी, बिट्टू कुमार, मोहम्मद तमन्ना, मोहम्मद इस्माइल,सहित कई समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल रहे।