इंडियन आइडल से पहचान बना चुकी स्नेहा रौशन का छठ गीत हुआ लॉन्च - Newslollipop

इंडियन आइडल से पहचान बना चुकी स्नेहा रौशन का छठ गीत हुआ लॉन्च

WhatsApp Image 2024-11-05 at 2.53.06 PM

विशाल वैभव ।

आज पटना में प्रेस वार्ता कर गायिका स्नेहा रौशन ने अपने छठ गीत का प्रमोशन किया जिस गीत का बोल जिंदगी के नैया मंझधार है इस छठ गीत को श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है आपको बताते चलें की मिस स्नेहा को बचपन से ही गायिकी का शौक रहा है और इनका फॅमिली बैकग्राउंड भी संगीतज्ञ रहा हैं।

अब तक स्नेहा इंडियन आइडल मे भी अपनी आवाज़ की जादू बिखेर चुकी है जिसमें उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है।नई पीढ़ी की एक ऐसी आवाज़ जो बिहार की पहचान है परंपराओं से जुड़ते हुए बहुत ही सुंदर छठ गीत लॉन्च किया हैआज के इस प्रेस वार्ता में स्नेहा रौशन के गुरु सत्येंद्र संगीत भी उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर रमण इमेजिंग सेंटर के बी के श्रीवास्तव ने स्नेहा रौशन को आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया