आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रोगियों के व्यवधान पहुचने के मामले में 104 को मिला नोटिस - Newslollipop

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रोगियों के व्यवधान पहुचने के मामले में 104 को मिला नोटिस

5ed3f44e-9e49-496e-8c56-d41aa92a87f8

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।अस्पताल में आने वाले रोगियों के इलाज में व्यवधान उत्पन्न करने के मामले में शेरघाटी पुलिस ने 104 आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ करवाई तेज कर दिया है. सोमवार को पुलिस के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा गया जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष विमल कुमार से बातचीत किया. विदित हो कि करीब 3 महीना पूर्व आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थी.

इस दौरान वे अनुमंडलीय अस्पताल के गेट पर धरना दे रही थी. अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज को उपचार से रोक रही थी. जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज किया था.