आवेदकों को तीन दिनों में मिलेगा अभिलेखों का नकल, अभिलेखागार में स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन का डीएम ने किया शुभारंभ - Newslollipop

आवेदकों को तीन दिनों में मिलेगा अभिलेखों का नकल, अभिलेखागार में स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन का डीएम ने किया शुभारंभ

e74ec68b-a956-4cb3-a02e-49887ddd1dc4

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। बिहार अभिलेख हस्तक 1960 के प्रावधानानुसार जिला अभिलेखागार में संधारित महत्त्वपूर्ण अभिलेखों एवं कागजातों की अभिप्रमाणित प्रति अब तीन दिनों में लोगों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसे लेकर जिला अभिलेखागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आधुनिक स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन का उद्घाटन किया तथा वहां उपस्थित एक आवेदक को अभिलेखों की अभिप्रमाणित प्रति भी उपलब्ध कराई गई। डीएम ने बताया कि पूर्व में आवेदकों को अभिलेख की प्रति उपलब्ध कराने में विलंब हो रहा था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब अभिलेखागार में आधुनिक स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन लगने से आवेदकों को तीन दिनों के अंदर अभिलेखों का नकल उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर अब राजस्व विभाग द्वारा अभिलेखों को घर तक भी उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है तथा सभी कागजातों व अभिलेखों का नकल आवेदकों को ससमय उपलब्ध कराना विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं अभिलेखागार कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि नकल लेने या अन्य कार्यो के लिए आनेवाले आम जनों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए और नकल देने में निर्धारित समय का पालन अवश्य करें। बता दें कि अभिलेखागार में जेराक्स मशीन के संचालित होने से विभिन्न कार्यालयों में चल रहे वादों एवं कागजातों की मांग पर अभिप्रमाणित प्रति ससमय न्यायालय एवं अन्य कार्यालयों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिला समाहरणालय मुख्य भवन के निचले तल पर अवस्थित अभिलेखागार के बाहर एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। जहां प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10:30 से 12:30 तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा तैयार नकल प्रत्येक कार्य दिवस को अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक वितरित किए जाएंगे। एकल खिड़की से प्राप्त सभी आवेदनों के तैयार नकल की जानकारी आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से दी जाती है। साथ हीं साथ सूचना पट्ट पर भी जानकारी प्रदर्शित होती है। मौके पर एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता सौरभ आलोक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मी व अधिकारी उपस्थित रहे।