आर एन सिंह के शोक सभा में नाम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि - Newslollipop

आर एन सिंह के शोक सभा में नाम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

ननननननन

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।लोक कल्याण इंटरनेशनल स्कूल अकौना शेरघाटी के निदेशक सह लोक कल्याण ग्रुप के अध्यक्ष आर एन सिंह का शोक सभा स्कूल स्थित सभा भवन में किया गया। दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किए। शोक सभा में लोक कल्याण परिवार के सदस्य एवं शेरघाटी के गण मान्य लोग उपस्थित हुए। ग्रुप के सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शुरू किए गए कारवां को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। ग्रुप के संस्थापक सदस्य बृजमोहन प्रसाद ने अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनसे हजारों भावनाएं जुड़ी है । शोक सभा में शामिल सभी की नम आंखें दर्शा रही थी कि उनके जाने के बाद लोग बेहद दुखी हैं । विद्यालय परिवार से लेकर लोक कल्याण परिवार के साथ-साथ उनसे जुड़े लोगों ने उनके संस्मरण सुनाते हुए रो पड़े।

फिर एक-एक कर हजारों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। बीच-बीच में श्रद्धांजलि गीत से उपस्थित लोग गमगीन होते रहे। सदस्यों ने कहा कि वह कहा करते थे कि लोग आएंगे और जाएंगे लेकिन कारवां रुकना नहीं चाहिए। यह कथन आज भी स्मारित है । इस पंक्ति को याद कर हम सभी उनके उठाए गए कार्यों को अंजाम तक पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में दीपक कुमार अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, आर के पाठक , प्राचार्य आदित्य आर्यन, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, संतोष सिंह,ख्वाजा सलमान सरीफ उर्फ प्रिंस , जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह,प्राइवेट स्कूल आदि लोग शामिल हुए।

You may have missed