आरपीएफ की तत्परता से एक यात्री की बची जान, घायल अवस्था में इलाजरत - Newslollipop

आरपीएफ की तत्परता से एक यात्री की बची जान, घायल अवस्था में इलाजरत

WhatsApp Image 2024-07-01 at 3.48.17 PM

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म संख्या दो पर रविवार की रात जम्मू तवी एक्सप्रेस पर चढ़ने के क्रम में गिरे एक व्यक्ति की आरपीएफ जवानों की तत्परता से जान बच गई है। हालांकि इस घटना में घायल व्यक्ति को काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिनका सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान यात्री फिसलकर प्लेटफॉर्म और बोगी के बीच में चला गया।

जिसको देखते हीं ऑन ड्यूटी सहायक उप निरीक्षक दिनेश्वर राम एवं अन्य स्टॉफ ने तत्काल उक्त गाड़ी को रुकवा कर यात्री को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेज दिया। उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में होश आने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम गोविंद कुमार पिता किशन लाल बताया है तथा गंभीर चोट की वजह से अन्य जानकारी स्पष्ट नहीं बता पा रहा।