आमस पुलिस की बड़ी करवाई अलग अलग इलाको में छापेमारी कर 10 किया गिरफ्तार भेजा गया जेल - Newslollipop

आमस पुलिस की बड़ी करवाई अलग अलग इलाको में छापेमारी कर 10 किया गिरफ्तार भेजा गया जेल

WhatsApp Image 2024-11-17 at 8.40.16 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी/आमस. आमस थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करते हुए अलग-अलग कांड में फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बतलाया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से फरार चल रहे वारंटी एवं अन्य प्रकार के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है उन्होंने बताया कि थाना अंतर्गत बलखोरा टोला बिचकीला श्याम नगर नीमा ,

कुशा गांव से NBW वारंटी 1. मनोज मांझी 2. सुरेंद्र मांझी 3. सनोज मांझी तीनो पिता अन्तु मांझी 4. कौशल्या देवी पत्ती सनोज मांझी 5. रामरती देवी पत्ती अंतू मांझी 6. बिछिया देवी पत्ती मनोज मांझी सभी सा० विचकीला 7. सौरभ कुमार सिंह 8. गौरव कुमार सिंह दोनों पिता विनोद कुमार सिंह सा० श्याम नगर नीमा 9. राजेश दास पिता रामानंद दास सा० कुशा 10. आमस थाना काण्ड संख्या के अभियुक्त अनिल मांझी पिता मुनारिक मांझी सा० झरी बारा सभी थाना आमस जिला गया को गिरफ्तार किया गया है।सभी आरोपी अलग-अलग कांडों के अभियुक्त थे और फरार चल रहे थे।