आपसी विवाद में मारपीट मुकदमा हुआ दर्ज

30a9634c-8fdb-405d-aaa8-9d39248dd959

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी। थाना क्षेत्र के ढाब चिड़ैया पंचायत के घुज्जी गांव के भंगीडी टोला में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में अर्जुन ठाकुर नामक व्यक्ति ने गांव के हरि यादव सरपंच चंदेश्वर यादव अंबिका यादव एवं नगीना देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
इधर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed