आतंकवादियों द्वारा की गई नरसंहार के विरोध में एकल अभियान माता समिति (टिकारी संच) के तत्वाधान में किया जाएगा प्रार्थना सभा - Newslollipop

आतंकवादियों द्वारा की गई नरसंहार के विरोध में एकल अभियान माता समिति (टिकारी संच) के तत्वाधान में किया जाएगा प्रार्थना सभा

WhatsApp Image 2025-04-26 at 8.37.30 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- गया जिला के टिकारी बेलहरिया जैन भवन में एकल अभियान माता समिति टिकारी संच के तत्वाधान में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा . इस संबंध में एकल अभियान माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि टिकारी के जैन भवन में एकल अभियान माता समिति टिकारी संच के द्वारा दिनांक 27. 4.2025 को शाम 6:00 बजे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा नरसंहार किया गया .

जिसके लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा . उन्होंने आगे कहा कि नरसंहार में मृत लोगों के आत्मा की शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस संकट की दुख की घड़ी में सदैव साथ देने के लिए प्रार्थना किया जाएगा .