आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर में Dr R N Singh पार्क गांधीनगर में पतंजलि योग शिक्षक एवं डॉ आर ऐन सिंह को सम्मानित किया गया - Newslollipop

आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर में Dr R N Singh पार्क गांधीनगर में पतंजलि योग शिक्षक एवं डॉ आर ऐन सिंह को सम्मानित किया गया

विशाल वैभव,

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के पटना जिला अध्यक्ष डब्लू सिंह ने पद्मा श्री डॉक्टर आर ऐन सिंह को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के संगठन मंत्री ,पवन कुमार सिंह, विजय कृष्ण जी नवल सिंह मनोज सिंह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने गुरु मानकर डॉक्टर आर ऐन सिंह जी को सम्मानित किया सभी आए हुए आगंतुक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामना दिया एवं शिक्षक की महत्व को भी बताया न्यूज मंच के लिए विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट पटना से