आज नगर परिषद, बोधगया में वार्ड पार्षद के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में महा पावन दलाई लामा के आगमन को लेकर बैठक की गई। - Newslollipop

आज नगर परिषद, बोधगया में वार्ड पार्षद के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में महा पावन दलाई लामा के आगमन को लेकर बैठक की गई।

36061346-c65d-4d00-9a15-4a95411aad12

मनोज कुमार,

आज नगर परिषद, बोधगया में वार्ड पार्षद के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में महा पावन दलाई लामा के आगमन को लेकर बैठक की गई। बैठक में वार्ड सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अपने वार्ड अंतर्गत होम स्टे , किराए पर दिये गये मकान इत्यादि में देशी एवं विदेशी पर्यटकों को ज़रूरी दस्तावेज के बारे में जागृत करे। विदेशी पर्यटकों को नज़दीक के थाना में ज़रूरी दस्तावेज दाखिल करवाये। कोई अप्रिय घटना या जानकारी की सूचना तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को दे।
उनसे यह भी आग्रह किया गया कि जहां भी प्रकाश लाइट की समस्या हैं उसकी सूचना दे जिससे टूरिस्ट सीजन के स्टार्ट होने से पहले वहाँ की स्ट्रीट लाइट ठीक करा जा सके।बैठक में
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया, अप सभापति, अंचल अधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर इत्यादि लोग थे।