आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज में जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी समारोह को सफल बनाने को लेकर जद (यू )नवादा के कार्यालय में किया गया बैठक. - Newslollipop

आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज में जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी समारोह को सफल बनाने को लेकर जद (यू )नवादा के कार्यालय में किया गया बैठक.

bcea4864-2737-4dbd-99dc-14aa7cc6acba

विश्वनाथ आनंद
पटना (बिहार )- आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी समारोह कार्यक्रम को पटना के वेटनरी कॉलेज में प्रदेश कार्यालय द्वारा आहूत कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला जनता दल यूनाइटेड, नवादा कार्यालय में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया. जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्तागण के अलावे प्रदेश जनता दल यू द्वारा मनोनीत मगध प्रमंडल के प्रभारी विद्यानंद विकल जी, साथ ही नवादा जिला प्रभारी बड़े भाई डॉ चंदन कुमार यादव जी, साथ ही साथ नवादा जिला के सभी प्रभारी उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला जनता दल यू नवादा के अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद सलमान राजीव जी ने किया. उक्त जानकारी पार्टी के राजू कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे.