आगामी 01 अक्टूबर 2024 को सम्पूर्ण बिहार के प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में पान समाज का धरना - Newslollipop

आगामी 01 अक्टूबर 2024 को सम्पूर्ण बिहार के प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में पान समाज का धरना

WhatsApp Image 2024-09-10 at 2.00.19 PM

विशाल वैभव ।

बिहार पान/ स्वासी महादलित समन्वय समिति के अह्वान पर :-
1. आगामी 01 अक्टूबर 2024 को सम्पूर्ण बिहार के प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में पान समाज का धरना ! एवं2. 10 नवम्बर 2024 को पान हुंकार महारैली गाँधी मैदान पटना ! को सफल बनाने हेतु जनजागरूकता के उद्देश्य से

कल दिनांक 11-09-2024 (11 सितम्बर 2024 ) बुधवार को पूर्णियाँ जिला के धमदाहा प्रखंड अन्तर्गत पान ( हिन्दु जोलहा -ताँती / ततवा )का गढ़ बनमनखी से दस किलोमीटर दक्षिण रामावतार चौक से दो किलोमीटर पूर्व दमगाड़ा सरस्वती स्थान में “पान जाति “का विशाल जन सम्मेलन दिन के 11 बजे से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने मैं प्रो. संतोष दास पान, डॉ० राजीव कुमार पान, डॉ० एन० के० आनंद, ऋषि पान – बेगूसराय साथ आ रहें हैं।
अत: आप सभी पान जाति के अभिभावकों , बन्धुओं, भाईयों ,माताओं -बहनों से सादर निवेदन है कि अपने हक और अधिकार के लिए, हजारों हजार की संख्या में पहुँचकर चट्टानी एकता के साथ सम्मेलन को सफल बनावें !
समन्वय समिति पान एकता – जिन्दाबाद!