आगामी विधानसभा चुनाव- नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर भाजपा, जदयू ,लोजपा हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के साथ बनाएंगे सरकार... - Newslollipop

आगामी विधानसभा चुनाव- नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर भाजपा, जदयू ,लोजपा हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के साथ बनाएंगे सरकार…

IMG-20250621-WA0072

विश्वनाथ आनंद

गया जी (बिहार )-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व भारत सरकार एवं पूर्व उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन जी आज गयाजी सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस किया और उन्होंने कहा मैं नीतीश कुमार एवं एनडीए को धन्यवाद देता हूं कि गया का नाम गयाजी कर दिया,गयाजी और बोधगया में पर्यटन की अपार संभावना है और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक योजनाएं गयाजी मचल रही हैं ये सिर्फ वादा नहीं बल्कि धरातल पर उतरी हैं हम सभी एन०डी०ए के साथी विकास के मुद्दे पर 2025 चुनाव में इकट्ठा होकर मैदान में उतरेंगे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद और नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे जिसमें भाजपा,जेडीयू,लोजपा,हम और उपेंद्र कुशवाहा जी की पार्टी के साथ सरकार बनेगी।चुनाव आते ही नई नई पार्टियां मैदान में उतरेंगे लेकिन भरोसा सिर्फ एनडीए पर हैं।तेजस्वी यादव के एक लेख पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इतने पढ़े लिखे नहीं हैं कि लेख लिख सके लालू जी और तेजस्वी यादव हमेशा अपने और अपने परिवार के आरक्षण के पक्ष में रहे हैं।नीतीश जी ने 1994 में संसद में आरक्षण के मुद्दे मुखर होकर अपनी बात रखी थी। नीतीश जी ने सरकार बनते ही पिछड़ों, दलितों को आरक्षण दिया आरजेडी हमेशा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल खड़े करते हैं लेकिन सच्चाई हैं कि सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि तक काम बिहार और बिहार के लोगों के लिए निरंतर कार्य करते हैं अंत में नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया कि आज उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लिया कि गरीबों,असहाय,वृद्धजन,दियांजन को मिलने वाली सहायता राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रूपये कर दिया ये फैसला तेजस्वी यादव की घोषणा की हवा निकाल दी।आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के अशोक सिंह,संतोष सिंह पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,डॉ जेड खान,इमरान नबी। संतोष ठाकुर पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गयाजी मुख्य रूप से शामिल थे.