आकांक्षी प्रखंडों हेतु आयोजित कार्यशाला - Newslollipop

आकांक्षी प्रखंडों हेतु आयोजित कार्यशाला

c6092f95-7421-4f93-a1fa-01ac873bc41b

DHIRAJ.

गया।आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निदेशानुसार जिले में स्वीप गतिविधि लगातार चलाई जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बोधगया के होटल सुजाता में आकांक्षी प्रखंडों हेतु आयोजित कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी एवं प्रतिभागी के बीच मतदान शपथ कराया गया है।

इसके साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव पाठशाला का भी आयोजन विभिन्न प्रखंडों में कराया गया है।जिला स्तर पर सोशल मीडिया पेज पर स्वीप गतिविधियों से संबंधित फोटो तथा कैप्शन लगातार अपलोड किया जा रहा है। साथ ही निर्वाचन से संबंधित संदेश को भी साझा किया जा रहा है।