आई एन डी आई ए गठबंधन बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति एवं माई,बहिन मान योजना लागू करने की हिमायती -कॉंग्रेस - Newslollipop

आई एन डी आई ए गठबंधन बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति एवं माई,बहिन मान योजना लागू करने की हिमायती -कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-05-24 at 8.49.27 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शामिम,मुन्ना मांझी, मनोज प्रजापति आदि ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आई एन डी आई ए गठबंधन की जीत के उपरांत सरकार बनने पर बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति तथा माई- बहिन मान योजना को लागू करेगी।

नेताओ ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में हुई बहालीयो में समान्य सीटों पर आधा से ज्यादा दूसरे राज्य के छात्रों बहाल हो गए है, जो पूरी तरह बिहार के छात्र, नवजवानों के साथ घोर अन्याय है, जिसे हर हाल में आई एन डी आई ए गठबंधन समाप्त करा कर बिहार के बेरोजगारों को राहत दिलाने का काम करेगी।नेताओ ने कहा कि आई एन डी आई ए गठबंधन माई- बहिन मान योजना लागू कर राज्य के महिलाओ को 2500 रुपया प्रति माह देने का काम करेगी।विदित हो की देश के कई राज्यों में माई- बहिन मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के महिला मुखिया को इसका लाभ मिल रहा है।