आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने औरंगाबाद के मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की कि अपील - Newslollipop

आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने औरंगाबाद के मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की कि अपील

ेेेेेेे

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद अनुग्रह नारायण नगर भवन में लोक गायिका सह राज्य स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने औरंगाबाद के मतदाताओं से 19 अप्रैल 2024 को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील किया है. यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के तत्वाधान में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुश्री मैथिली ठाकुर ने औरंगाबाद के लोगों से कहा कि 19 अप्रैल चलो चले मतदान करने की अपील किया. वहीं उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई. उन्होंने लोकगीत से लेकर छठी मैया के गीत सहित अन्य गीतों का गायन कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. लोगों ने गीत गायन को सुनकर काफी सराहा.

सुश्री मैथिली ठाकुर ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि औरंगाबाद की धरती पर दो बार आने का अवसर मिला है. एक छोटी अवस्था थी तो गजना धाम में आई थी और दूसरा कार्यक्रम औरंगाबाद के नगर भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद के लोगों को मतदान करने के लिए अपील के लिए पहुंची हूं. औरंगाबाद के लोगों ने जो मुझे स्नेह, प्रेम दिया जिसको भूलाया नहीं जा सकता, हमेशा याद करूंगी. उन्होंने मीडिया कर्मियों को भी सहयोग करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. ऐसे तो कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय के तमाम पदाधिकारी गण एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निरंजय का कार्य सराहनीय देखा गया . वहीं उपस्थित पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कुल मिलाकर कहा जाए तो मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सफल रहा. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदी से लेकर आंगनबाड़ी के सहायक सहायिका सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के महिलाओं ने भी बढ़ – चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती देखी गई .