आईआईएम बोधगया ने डेटा एनालिटिक्स व साइबर सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन. - Newslollipop

आईआईएम बोधगया ने डेटा एनालिटिक्स व साइबर सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन.

WhatsApp Image 2024-12-22 at 17.14.59

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- आईआईएम बोधगया ने डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा (डीएसीएस 2024) पर 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग के नेताओं को डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा की प्रगति पर चर्चा करने के लिए एकत्रित करना रहा ।अत्याधुनिक अनुसंधान एवं सुरक्षित और कुशल डेटा प्रबंधन प्रणालियों के व्यावहारिक निहितार्थों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इस कार्यक्रम ने बौद्धिक आदान-प्रदान के लिए एक उत्तम मंच प्रदान किया।

सम्मेलन को विशेष प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 190 से अधिक पत्र प्रस्तुत किये गये। इनमें से 64 को सम्मेलन के समग्र विषय के अनुरूप 11 तकनीकी ट्रैकों पर प्रस्तुति के लिए चुना गया जिससे इन विषयों पर गहन चर्चा और नवीन विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला।

डीएसीएस 2024 ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित संस्थानों की भागीदारी को आकर्षित किया। पूरे भारत में, आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईएसईआर और टीआईएसएस से प्रतिभागिता देखि गयी। अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी में यूनाइटेड किंगडम से एबरडीन विश्वविद्यालय एवं न्यूकैसल विश्वविद्यालय; अमेरिका से उत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय, टेक्सास विश्वविद्यालय, सेंट्रल मिसौरी विश्वविद्यालय, वेन स्टेट यूनिवर्सिटी तथा नेब्रास्का-लिंकन विश्वविद्यालय; चीन से नानजिंग विश्वविद्यालय; ऑस्ट्रेलिया से टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय सिडनी एवं मैक्वेरी विश्वविद्यालय; और स्वीडन से उमेआ विश्वविद्यालय शामिल थे। यूनिटेड अरब एमिरेट्स, बांग्लादेश, पाकिस्तान और बहरीन के संस्थानों का भी सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सहाय के नेतृत्व में सम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत उद्घाटन समारोह के साथ हुई। अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने सुरक्षित, डेटा-संचालित प्रणालियों को आकार देने में अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया। सम्मेलन के संयोजक, डॉ. दीपक पुथल और डॉ. सामंत सौरभ ने उसके बाद अपनी परिचयात्मक टिप्पणियाँ दीं। उद्घाटन के बाद मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, यूएसए के प्रो. संजय के. माड्रिया और आईआईएम इंदौर, भारत के प्रो. प्रबीन कुमार पाणिग्रही द्वारा सम्बोधित किये गए दो आकर्षक मुख्य सत्रों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन ब्रिटेन के एबरडीन विश्वविद्यालय से प्रो. प्रदीप शर्मा और आईआईएम रांची, भारत से प्रो. नितिन सिंह द्वारा दो मुख्य सत्र प्रस्तुत किए गए। दिन का मुख्य आकर्षण “सूचना प्रबंधन का भविष्य: एक डेटा-संचालित और सुरक्षित दृष्टिकोण” विषय पर एक पैनल चर्चा रही। संयोजकों द्वारा संचालित, चर्चा में प्रोफेसर प्रबीन पाणिग्रही (आईआईएम इंदौर), प्रोफेसर नितिन सिंह (आईआईएम रांची), प्रोफेसर मदन लाल यादव (आईआईएम बोधगया), प्रोफेसर बौधायन गांगुली (आईआईएम बोधगया) और प्रो. प्रदीप शर्मा (एबरडीन विश्वविद्यालय) जैसे प्रतिष्ठित पैनलिस्ट शामिल रहे। दिन का समापन एक जीवंत सांस्कृतिक शाम के साथ हुआ, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत और विविधता का प्रदर्शन किया गया।

सम्मेलन के अंतिम दिन पर आईआईटी पटना, भारत से प्रो. सोमनाथ त्रिपाठी और एनआईटी पटना, भारत से प्रो. प्रभात कुमार द्वारा दो मुख्य भाषण सत्र प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन का समापन विदाई सत्र के साथ हुआ, जिसके दौरान डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए सर्वश्रेष्ठ शोधपत्रों को पुरस्कृत किया गया।

डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा पर 7वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएसीएस 2024) एक सफल कार्यक्रम रहा, जिसने शोधकर्ताओं, विद्वानों और उद्योग पेशेवरों के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया। इस आयोजन ने विचारों के आदान-प्रदान, ज्ञान साझा करने एवं डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा में समकालीन चुनौतियों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।