अशोक वाटिका मैरिज हॉल में मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार की ओर से हुआ बैठक का आयोजन - Newslollipop

अशोक वाटिका मैरिज हॉल में मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार की ओर से हुआ बैठक का आयोजन

127b28e8-8530-49b8-93f3-498225bc1bca

मनोज कुमार ।

कुजापी स्थित अशोक वाटिका मैरिज हॉल में मगध प्रमंडल क शिक्षक परिवार की ओर से बैठक का आयोजन किया गया बैठक engineer अजय कुशवाहा के अध्यक्षता मैं आयोजन की गई बैठक में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो से विजय प्रत्याशी जीवन कुमार को बधाई की जीत में इंजीनियर अजय कुशवाहा की अहम भूमिका बताते हुए कहां की इंजीनियर अजय कुशवाहा के कुशल नेतृत्व मैं जीवन जी को विजय बनाने में कामयाब हुए हैं विभिन्न प्रखंड से हाय शिक्षक iske liye इंजीनियर अजय कुशवाहा को बधाई देते हुए उन्हें फूलों का हार पहना कर अभिनंदन किया अभिनंदन करने वालों में एवं बधाई देने वालों को डॉक्टर राजेश कुशवाहा उपेंद्र कुमार सिन्हा डॉक्टर राजेश कुशवाहा रत्नेश चौरसिया परशुराम सिंह अखिलेश वर्मा अरुण कुमार वर्मा प्रोफेसर शत्रुघ्न सिंह कमल कुमार वह अंक अन्य शिक्षक शामिल हुए ।