अवैध खनन में लगा ट्रॉली समेत टैक्टर जप्त - Newslollipop

अवैध खनन में लगा ट्रॉली समेत टैक्टर जप्त

WhatsApp Image 2024-06-30 at 7.16.34 PM

प्रेम कुमार ( परैया ).

परैया थाना के अंतर्गत आए दिन रविवार को गुप्त सुचना के आधार पर अवैध खनन में लगा ट्राली समेत टैक्टर हुआ जप्त थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की सरकार के आदेश पर संवेदक द्वारा खनन पर रोक के बाद भी चोरो द्वारा बालू का अवैध खनन किया जा रहा था

जिसकी सुचना पुलिस को मिली सुचना मिलने के दरमियान अवैध खनन में लेगे टैक्टर को जप्त किया गया गाडी चालक हुआ फरहार गाडी ग्राम तड़मा समीप सें जप्त किया गया.