अवैध उत्खनन में पकड़े गए बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाया व किया मारपीट,प्राथमिकी दर्ज - Newslollipop

अवैध उत्खनन में पकड़े गए बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाया व किया मारपीट,प्राथमिकी दर्ज

WhatsApp Image 2024-09-27 at 7.46.14 PM

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के चपहेल गांव में वनकर्मियों द्वारा एक अवैध बालू उत्खनन कर ट्रैक्टर को जब्त कर लाया जा रहा था.इसी बीच बालू माफिया के उसकावे पर ग्रामीण वनकर्मियों पर लाठी-डंडे आदि लेकर टूट पड़े.इस दौरान वनकर्मियों ने इधर-उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.वहीं जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को बालू माफियाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से लेकर फरार हो गए.इस दौरान हुई मारपीट में दो वनकर्मी घायल हो गए.रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दैनिक गश्त के क्रम में वनपाल पंकज कुमार एवं वनपाल रवि कुमार के अलावे वनरक्षी संजीत कुमार,सुनील कुमार,संजीव कुमार,रवि कुमार,रंजन कुमार व संजय कुमार द्वारा अवैध उत्खनन में जुटे बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया.जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को रेंज ऑफिस लाने के क्रम में चपहेल गांव के समीप बालू माफिया बालमुकुंद यादव के उसकावे पर ग्रामीणों ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर वनकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे.इस दौरान बालमुकुंद यादव ले अलावे लल्लू यादव,चन्दन यादव,छोटू पासवान,फांकी राजवंशी एवं अशोक यादव अज्ञात लगभग 50 ग्रामीण शामिल थे.वनकर्मियों ने किसी प्रकार इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई.उक्त भीड़ ने वनकर्मियों द्वारा जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग खड़े हुए.रेंजर ने बताया कि मारपीट एवं जब्त ट्रैक्टर को छुड़वाने को लेकर वनपाल पंकज कुमार द्वारा बालमुकुंद यादव के अलावे पांच लोगों को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

लाठी-डंडे के दमपर वनकर्मी करते हैं ड्यूटी

डीएफओ नवादा एवं रेंजर के निर्देश पर वनपाल एवं वनरक्षी द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र में गश्त कर अक्सर कार्रवाई में जुटे रहते हैं.किंतु वनकर्मियों के निहत्थे होने के कारण अक्सर माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों के शिकार हो जा रहे हैं.यदि वनकर्मियों के हाथों में लाठी-डंडे की जगह सुरक्षा हेतु पुलिस के तर्ज पर उनके पास हथियार होते,तो शायद माफियाओं के शिकार होने से बच पाते.