अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर गया से सैकड़ो की संख्या पटना चलेंगे लोग:-विनय कुशवाहा - Newslollipop

अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर गया से सैकड़ो की संख्या पटना चलेंगे लोग:-विनय कुशवाहा

06e42fa6-37d3-48fc-a5ab-b6724f8fb2a4

धीरज ।

गया।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनता अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले राजद कार्यालय( पटना) स्थित सभागार में 5 सितंबर 2023 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस मनाया जाएगा। सैकड़ों की संख्या में गया जिला से भी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दलित पिछड़ा एवं 90% कमजोर वर्गों के विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करेंगे।जगदेव बाबू के शहादत दिवस पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है ।इस पर परिचर्चा का मुख्य बिंदु है कि आर एस एस एवं भारतीय जनता पार्टी को आखिर चक्रवर्ती सम्राट अशोक से इतनी नफरत क्यों है। आखिर अशोक चक्र से भारतीय जनता पार्टी इतना छेड़छाड़ क्यों कर रही है क्यों अशोक चक्र को मिटाना चाहती है इसी विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन है।विनय कुशवाहा ने 90% कमजोर वर्ग दलित पिछड़ा अति पिछड़ा एवं समाज के अन्य कमजोर वर्ग से अपील करते हुए कहा कि जगदेव बाबू के शहादत दिवस में भारी से भारी संख्या में पटना के राष्ट्रीय जनता दल प कार्यालय में हजारों की संख्या में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के दलित पिछड़ा विरोधी चेहरा को बेनकाब करें।