अपराधियों ने दिन दहारे दो युवकों को मारी गोली एक की मौत - Newslollipop

अपराधियों ने दिन दहारे दो युवकों को मारी गोली एक की मौत

WhatsApp Image 2024-07-03 at 5.56.20 PM

नवीन कुमार ।

Danapurबड़ी खबर राजधानी पटना से जहा दीघा थाना अतर्गत अपराधियों के हौसला बुलंद देखने को मिला अपराधियों ने दिन दहारे दीघा थाना अतर्गत बाटा फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर रवि गोप के भाई राजू और उसके एक मित्र विकाश उर्फ़ काजू को अपराधिओं ने गोली मार दिया। जिसे पटना के निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। दोनों युवक दीघा थाना अतर्गत रामजी चक बाटा का रहने वाला बताया जा रहा है। वही घटना अस्थल पर दीघा थाना के पुलिस कैंप कर रही है SDPO law and order 2 ने बताया की वाहन पर सवार दो लोगो को अपराधियों ने गोली मार दिया है जिसे पटना के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।