अनु.जाति के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समाजसेवी बमेन्द्र कर रहे जागरूक.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-बिहार सरकार द्वारा बिहार महादलित विकास मिशन अनु. जाति,जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनु. जाति, अनु.जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन हर पंचायत के चिन्हित टोलों में किया जा रहा है।शिविर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवारों से आवेदन लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।शिविर से वंचित लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक के संस्थापक सह सचिव बमेंद्र कुमार सिंह प्रयासरत हैं। शनिवार को बमेंद्र कुटुंबा प्रखण्ड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के दसवत बिगहा गांव के अनु.जाति परिवारों से मिले।सरकार की विशेष विकास शिविर से वंचित परिवार से मिलकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किये,साथ ही सहयोग का आश्वासन दिए।सरकार द्वारा बाइस सरकारी योजनाओं के लिए इन दिनों अनु.जातियों के चिन्हित टोलों में विशेष विकास शिविर लगा कर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है,जिसपर सरकार द्वारा त्वरित करवाई करते हुए लाभ दिया जा रहा है।
मुख्य रूप से योजनाओं में पक्का गली – नाली, नल जल योजना,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पर,श्रम कार्ड,वासगीत पर्चा,जॉब कार्ड,विद्युत कनेक्शन इत्यादि शामिल है।दसवत बिगहा के अनु जाति के कुल 48 परिवार हैं।लाभुकों ने बमेंद्र से नल जल योजना,पक्का गली – नाली निर्माण,इंदिरा आवास,राशन कार्ड,आधार कार्ड,जॉब कार्ड ,वासगीत पर्चा इत्यादि के लिए कहा जिसे बनवाने के लिए बमेन्द्र सरकारी अधिकारियों से मिल कर प्रयास कर रहे हैं।इस अवसर पर टीम पथ प्रदर्शक के सिमोद सिंह,अमरेंद्र कुमार सिंह,रविदास टोला दसवत बिगहा के रणविजय राम,चन्द्रधन राम,मनोज राम,कुंदन कुमार,पूनम देवी,सुशीला देवी,चंद्र देवी,धनवती देवी,दुखी राम इत्यादि उपस्थित थे।