अनियंत्रित पिकअप ने महिला को रौंदा, मौत - Newslollipop

अनियंत्रित पिकअप ने महिला को रौंदा, मौत

rrrrrrrr

Diwakar Tiwary.

रोहतास। जिले के करगहर- फुली पथ पर चौहान बरेहटा टोला के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित पिक अप वैन ने महिला को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि अररुआ निवासी पलटू पाल की 58 वर्षीया पत्नी धनमानो देवी अपने खेतों से साग सब्जी लेकर गांव की ओर आ रही थी। तभी तेज गति से जा रही एक अनियंत्रित गैस डिलीवरी वैन ने महिला को रौंद दिया। महिला का शरीर क्षत- विक्षत हो गया और घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि सासाराम स्थित सर्वेश्वरी गैस एजेंसी का वाहन गांव में गैस की आपूर्ति के लिए आया था तथा जाने के क्रम में हीं उसने महिला को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि गैस की आपूर्ति करने की वजह से ग्रामीण वाहन चालक को पहचानते हैं। जो थाना क्षेत्र के शिवन निवासी शिवकुमार राम का पुत्र शशि कुमार राम बताया जाता है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया तथा परिजनों के बयान पर वाहन चालक और गैस एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।