अधिकार पाने के लिए गरीबों को एकजुट होना होगा:- राजेश पाण्डेय - Newslollipop

अधिकार पाने के लिए गरीबों को एकजुट होना होगा:- राजेश पाण्डेय

332e9ba0-b1b9-4556-b9e0-00eff38f2768

MANOJ KUMAR.
* सात जनवरी को डोभी के कंजीयार स्कूल के मैदान होगी हम की सभा
———————————————————-
अगर गरीबों को अपना अधिकार पाना है तो अपने हक की लडाई लङने के लिए एक जुट होना होगा। उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय ने डोभी प्रखण्ड बरमौरिया गांव में नुक्कङ सभा को संबोधित करते हुए कहा।
सात जनवरी को डोभी के कंजीयार स्कूल के मैदान में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के द्वारा गरीब संकल्प सभा का प्रायोजित है उपसभा को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी एवं पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह संकल्प सभा गरीबों को अधिकार के प्रति जागरूक करता है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह शेरघाटी विधानसभा के पर्यवेक्षक दिलीप यादव ने कहा कि सरकार योजना तो बनती है लेकिन उसका लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता इसलिए सभी आम जनमानस को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा वही पार्टी के प्रवक्ता शंकर मांझी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सभी गरीबों को एवं एकता के साथ अपने ताकत को दिखाने का आवाहन किया सभी लोगों ने डोभी प्रखंड के विभिन्न गांव करमौनी, भलुआ,करहारा,बरमौरिया,वारी, तुलसीचक आदि गांव में नुक्कङ सभा कर लोगों को सभा में भाग लेने का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिन मांझी, अनिल यादव, राकेश मांझी, रूबी देवी, दौलती देवी, योगेंद्र मांझी, सत्येंद्र मांझी, हरेंद्र मांझी, सूरज कुमार, रामबली मांझी आदि लोग शामिल हुए।