अतिक्रमण के कारण परैया चौक रहा घंटो जाम - Newslollipop

अतिक्रमण के कारण परैया चौक रहा घंटो जाम

WhatsApp Image 2024-11-12 at 7.35.10 PM

संवाददाता ।

परैया थाना से सटे परैया मुख्य बाजार में फुटपाथी दुकान के चलते घंटो – घंटो तक सड़क जाम हो जाता हैँ जिससे आते – जाते ग्रामीणों को कठिनाईया का सामना करना पड़ता हैँ परैया बाजार में अतिक्रमण के कारण घंटो जाम लग जाता हैँ लेकिन इस अतिक्रमण का परैया प्रखण्ड के अंचला अधिकारी केशव किशोर एवं परैया थाना के थाना अध्यक्ष सर्वनारायण पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा हैँ प्रतिदिन घंटो जाम लग जाता हैँ लेकिन पुलिस प्रशाशन का कोई ध्यान नहीं हैँ इसमें परैया के पुलिस प्रशासन का बहुत बड़ी लापरवाही देखी जा रही हैँ।