अतरी विधानसभा से आरजेडी विधायक अजय यादव के बयान की आलोचना - Newslollipop

अतरी विधानसभा से आरजेडी विधायक अजय यादव के बयान की आलोचना

a13c1ba0-019e-4b48-94c6-5fe18ed1ce5c

मनोज कुमार ।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने अतरी विधानसभा से आरजेडी विधायक अजय यादव के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर मुस्लिम समाज को बदनाम करने के लिए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में ब्लास्ट कराने का आरोप लगाया है पंकज सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. वहां से 27 किलोमीटर दूर बाबरी मस्जिद के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. ऐसे में इस तरह का बयान देने का कोई मतलब नहीं है.”जाकी रहे भावना जैसी प्रभु देख मूरत तक तैसी.

अब भगवान राम के बारे में इस ढंग की टिप्पणी करना भगवान राम का अपमान है. भगवान राम तो 14 वर्ष तक राजपाट को त्याग कर वन की ओर चले गए थे. नई पीढ़ी के लिए त्याग और समर्पण के रूप में प्रेरणा स्रोत है लेकिन कुछ लोगों को जानकारी है ही नहीं. जानकारी नहीं है तभी तो टीआरपी के लिए तरह-तरह के विवादित बयान देते रहते हैं ।बयान दीजिए और टीआरपी बटोरिये. ऐसे में जनता इनको बटोर लेगी” ऐसे भी पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में कुछ लोग बिध्न पैदा करते रहे है।