अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ेगी औरंगाबादमें बनी तिरंगे वाली चादर - Newslollipop

अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ेगी औरंगाबादमें बनी तिरंगे वाली चादर

WhatsApp Image 2024-12-27 at 4.38.55 PM

-जत्थे में हिंदू और मुस्लिम सभी शामिल होते हैं। अकीदतमंदों का जत्था 5 जनवरी को अजमेर शरीफ के लिए रवाना होगा l
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर उनके उर्स के मौके पर औरंगाबादमें बनी तिरंगे वाली चादर चढ़ाई जाएगी। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद शहर के पठान टोली मस्जिद हजरत मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर तिरंगे वाली चादर की जियारत कराई गई।
कहते हैं की ख्वाजा के दरबार जो आता है कभी खाली हाथ नही जाता है। अजमेर शरीफ के दरगाह में जाने पर एक रूहानी सुकून मिलता है। इस दरगाह में क्या बड़ा छोटा-बड़ा ,आमिर-गरीब सभी अपनी मुरादों को पूरी करने के लिए बड़ी उम्मीदों से यहाँ पर आते है। अजमेर शरीफ दरगाह का भारत में बड़ा महत्व है। खास बात यह भी है कि ख्वाजा पर हर धर्म के लोगों का विश्वास है।

इस अजीम चादर की जियारत करने को यहां काफी अकीदतमंद जुटे और दुआख्वानी की। बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स 8 जनवरी 2025 को है 5 जनवरी को अकीदतमंदों का जत्था इस चादर को लेकर 5 जनवरी कीशाम रवाना होंगे।पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मो शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान पठान टोली मस्जिद इमाम गुलाम रसूल कादरी जामा मस्जिद के सचिव नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रईस आजम खान मस्जिद सचिव सैयद सोनू राहुल कुमार अभिषेक कुमार सिंह प्रकाश कुमार सिंह सदर टिक्का खान एहतेशाम खान शहनवाज आलम गोहर अली खान
ने बताया कि 24 साल से यहां से अकीदतमंद चादर चढ़ाने अजमेर शरीफ जाते हैं।