अगलगी की घटना में लाखों की सम्पति जलकर हुआ राख - Newslollipop

अगलगी की घटना में लाखों की सम्पति जलकर हुआ राख

be65adff-3210-45ef-9257-72306d84c1cc

चंदन कुमार मिश्रा।

शेरघाटी। प्रखंड क्षेत्र के ढाब चिड़ैया पंचायत के मंझार गांव में बीते रात अगलगी की घटना से घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया। घटना के जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्राम पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार ने पीड़ित परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराया है।वही अगलगी की घटना मोहम्मद साबिर एवं जाबिर हुसैन का मकान जलकर खाख हो गया है, घर में रखे कपड़े व खाने-पीने का सारा सामान जलकर खाक हो गया है,वही अगलगी की घटना जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाया है।