अखिल भारतीय किसान महासभा की बिक्रमगंज में हुई बैठक - Newslollipop

अखिल भारतीय किसान महासभा की बिक्रमगंज में हुई बैठक

WhatsApp Image 2024-12-24 at 16.01.52

चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज शहर के ढीबरा मोहल्ला में स्थित स्थानीय विधायक अरुण सिंह के आवास पर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा, रोहतास जिला कमेटी की एक बैठक विधायक की अध्यक्षता में की गई। बैठक में किसानों की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। साथ हीं हो रही उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई। डीएपी, यूरिया की कालाबाजारी, इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण नहीं होना, हर खेत तक विद्युतीकरण नहीं करने, नहर का रिमॉडलिंग नहीं होने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सरकार अभिलंब इन विषयों पर ध्यान नहीं देती है तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में राजेश राम, राजेंद्र सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, विजेंद्र पटेल, डॉ नागेंद्र सिंह, कामता यादव, कृष्णा पासवान, प्रमोद कुमार, पप्पू कुमार, उदय पासवान, अजीत कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।