हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जरूरतमंदों को सहारा बने स्वयंसेवी संस्था कौसिल ऑफ मगध वूमेन के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी

WhatsApp Image 2025-01-07 at 8.01.04 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )-स्वयंसेवी संस्था” कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट” कुजापी(गया) के तत्वाधान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप चरम पर है बिहार सरकार के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, लोग घर में रहे घर से बाहर न निकले लेकिन ऐसी स्थिति में भी लोग अपनी पेट को पालने के लिए चार पैसे कमाने के लालसा में आज भी गरीब लाचार लोग रोड पर सोने में मजबूर है इसे देखते हुए विगत 10 वर्षों से अनवरत असहाय, लाचार, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों के बीच ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत एवं बचाव हेतू कंबल वितरण का कार्यक्रम गया टिकारी मुख्य मार्ग पर अवस्थित जगरनाथपुर, डुमरा, मौलवीचक, बतसपुर, कटारीहिल, चंदौती, मेडिकल, गेवालविगहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर लगभग 1000 पीस कंबल दो दिनों से वितरित किया जा रहा है।

स्वयंसेवी संस्था के संरक्षक “प्रवीण रंजन गांधी” ने बताया कि दूसरों की सेवा करना वह किराया है जो आप पृथ्वी पर अपने कमरे के लिए देते हैं। वही अध्यक्ष नवीन रंजन ने बताया कि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरुरतमंद के होठों पर मुस्कान आती है। मौके पर शहर के प्रतिष्ठित हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ “डॉ० एम०एस० अली ” जेनरल फिजिशयन “डॉ० प्रदीप कु०” डॉ० सुनील कु०, डॉ० घनश्याम कु०, शल्यचिकित्सक “डॉ० मोजफ्फर इकबाल”, डॉ० राजीव रंजन पांडेय, विभूति आनंद, पुरुषोत्तम कु०, संदीप कु०, सतीश कु ०, बृजनंदन ठाकुर, प्रशांत कु०, इंद्रपाल कु०, राकेश कु० शर्मा, सुनील कु०, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (गया) के शोधार्थी मनोज कु०, मंगलराज, रवि कु०, कृष्णा कु०, राहुल, आलोक, गणेश प्रसाद आदि ने आर्थिक सहयोग किया। मौके समाजिक कार्यकर्ता सुधीर कु०, देवकांत कु०, प्रदीप कु० आदि की भूमिका प्रसंशनीय रहा

You may have missed