हाँको रथ हम पान है एक आंदोलन” के तत्वावधान मे पान (तांती, तत्वा)समाज की हुई बैठक

WhatsApp Image 2024-10-13 at 7.28.25 PM

विशाल वैभव ।

आज दिनांक 13/10/2024को मुजफ्फरपुर जिलान्तगर्त अतरदह मोहल्ले मे मुजफ्फरपुर पान (तांती, तत्वा)समाज के संरक्षक आदरणीय श्री सुरेन्द्र दास जी के आवास पर मुजफ्फरपुर पान (तांती, तत्वा)समाज के जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री रामचरित्र दास जी के अध्यक्षता मे आगामी दिनांक 10/11/2024 को मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की सकरी (लालू यादव मोड)

चौक के निकट मैदान मे “हाँको रथ हम पान है एक आंदोलन” के तत्वावधान मे पान (तांती, तत्वा)समाज की होनेवाली विशाल महारैली को सफल बनाने हेतु आज के इस बैठक मे मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडो से आए हुए पान (तांती, तत्वा)समाज के क्रांतिकारी स्वजातीय बंधुगण के साथ शामिल हुआ वो अपना विचार रखा।