सड़क हादसे में दो व्यक्ति हुए घायल अस्पताल में कराया गया भर्ती - Newslollipop

सड़क हादसे में दो व्यक्ति हुए घायल अस्पताल में कराया गया भर्ती

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।जीटी रोड पर करमाईन मोड़ के समीप गुरुवार की शाम टेम्पु पलट जाने से एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान गुरूआ थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी मंटू दास एवं गुरुआ के नरियाही गांव निवासी मरियम खातून के रूप में हुई है. अस्पताल में इलाजरत घायल ने बताया कि हमलोग शेरघाटी से टेम्पु पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर टेम्पु पलट गई.

You may have missed