संझौली में तीन पर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज

चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज।विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी प्रशाखाओं में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संझौली प्रशाखा के चरपुरवा और चैताबहोरी गांव में विभाग ने छापेमारी कर तीन लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा।
बिजली चोरी करने को लेकर जुर्माना लगाते हुए तीनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। बताते चलें की ग्राम चरपुरवा में मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर कमलेश महतो पर 11375, श्रीराम सिंह पर 12988 रुपये राजस्व की क्षति लगायी गयी है। उक्त उपभोक्ता के द्वारा मीटर से पहले एक अतिरिक्त तार खिंचकर मीटर को बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी.
जिसके कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। आगे बताते चलें कि बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत तार संयोजित कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर ग्राम चैता बहोरी के रामप्रवेश राम पर 14760 रुपये राजस्व की क्षति लगायी गयी है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि इन सभी लोगों के विरूद्ध संझौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।