व्यामशाला सहभवन का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ - Newslollipop

व्यामशाला सहभवन का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

7b1943e4-1c32-412f-82a5-52ff0a349585

DHIRAJ.

गया । जिलाधिकारी डाॅ॰ त्यागराजन एस॰एम॰ द्वारा जिला खेल भवन-सह-व्यायमषाला भवन,गया खेल परिसर, गया में नये जिम उपकरणों का खिलाड़ियों एवं अन्य स्वास्थ्य प्रेमियों के उपयोग के लिए शुभारांभ किया गया है। यह जिम उपकरण जिम खाना गाँधी मैदान से यहा अधिष्ठपित किये गये हैं। पूर्व से भी जिम उपकरण खेल भवन में अधिष्ठापित हैं। इन नये उपकरणों के यहाॅ लग जाने से खिलाड़ियों को भार प्रषिक्षण में बहुत मदद मिलेगी।जिला पदाधिकारी, गया द्वारा जिम शुभारांभ के दौरान खेलों इण्डिया स्माॅल सेन्टर, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के प्रषिक्षुओं से मिले एवं उनसे। बातचीत की एवं उनके प्रशिक्षण तथा प्रदर्शन के संबंध में उन्हे प्रोत्साहित किया है। जिला पदाधिकारी तीरंदाजी के नन्हे खिलाड़ी विषेष कर काव्या रंजन जिनकी उम्र महज चार साल कुछ महीने हैं, इनके तीरंदाजी के हुनर को देखकर बहुत प्रभावित हुए हैं।

इसके साथ ही एथलेटिक्स प्रशिक्षक, कोमल कुमारी एवं तीरंदाजी प्रशिक्षक, जय प्रकाश ने खिलाड़ियों के संबंध में विस्तार से बताया है।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही जिम एवं खेल सुविधाओं के उपयोग एवं रख-रखाव के लिए एक संचालन समिति की घोषणा की जायेगी। यह संचालन समिति निबंधन, शुल्क निर्धारण, रख-रखाव, समय सारणी आदि विषयों पर निर्णया लेकर एक नियमावली का प्रकाषन करेंगी।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, नरेश कुमार चैहान, मो॰ मोति करिमि अध्यक्षा ओलंपिक एसोसिएसन, गया एवं कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स के खिलाड़ी, कई जिम प्रषिक्षु भी उपस्थित थे।