विश्व ब्राह्मण संघ रामगढ़ जिला की बैठक संपन्न -प्रदीप शर्मा

WhatsApp Image 2024-10-15 at 6.10.24 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार /झारखंड )- झारखंड राज्य के रामगढ़, विश्व ब्राह्मण संघ जिला कमिटी की बैठक जलाराम बपा मंदिर बिजूलिया मे आहूत किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व रामगढ़ जिला अध्यक्ष ने किया. वहीं संचालन भूपेश मनी तिवारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि विश्व ब्राह्मण संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ जिला कमेटी का गठन व संगठन को मजबूत करने तथा छठ पूजा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर परिचर्चा किया गया . बताते चलें कि नई कमिटी चुनाव को लेकर बैठक में किसी कारणवश परिचर्चा नहीं हो सका . परंतु छठ पूजा महापर्व पर चर्चा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गांधी घाट, रामगढ़ के बाहर ही स्टाल लगाकर, दूध एवं नारियल, सेव, संतरा केला ,धूप , अगरबत्ती इत्यादि छठ व्रतियों के बीच वितरण करने पर विचार विमर्श किया गया.

अगली बैठक आगामी 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे से स्थान: जलाराम बपा मंदिर बिजूलिया पुल के पास किया जाएगा. बैठक में मुख्य तौर पर मुख्य अतिथि विश्व ब्राह्मण संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा, भूपेश मनी तिवारी, राजकुमार उपाध्याय, विजय प्रताप ओझा,अशोक पांडेय, मुना मिश्रा, जय किशन शर्मा, बिनोद शर्मा, कमलेश पांडेय इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत बैठक का समापन कि घोषणा किया गया.