राहुल गांधी ने पर्वत पुरुष स्व दशरथ मांझी के परिवार के लिए पक्का मकान बनवाकर कीर्तिमान स्थापित किया -कांग्रेस.... - Newslollipop

राहुल गांधी ने पर्वत पुरुष स्व दशरथ मांझी के परिवार के लिए पक्का मकान बनवाकर कीर्तिमान स्थापित किया -कांग्रेस….

IMG-20250720-WA0022

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी (बिहार)-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित बिहार के बड़े नेता जो काम पिछले 35 वर्षों में नहीं कर पाए वो काम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर दिखाया। उक्त बातें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सन 2025 में छह बार राहुल गांधी बिहार आए, जिसमें जनवरी माह में पटना के कृष्णा मेमोरियल हॉल पटना में पर्वत पुरुष स्वo दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी से मुलाकात के बाद उन्हें सम्मानित करने तथा जून माह में गया जिला के गहलोर घाटी स्थित इनके घर पर पहुचकर सभी परिवारो से मिलने के उपरांत आज उनके कच्चे मकान की जगह पक्का मकान बनवाकर उन्होंने इस बात को प्रमाणित किया है कि कॉंग्रेस व नेहरू- गांधी परिवार देश के सभी लोगों के लिए समान है ।नेताओ ने कहा की पर्वत पुरुष स्वo दशरथ मांझी के परिवार से देश, विदेश, केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा सम्मान एवं अन्य सुविधा प्रदान किए परंतु उन्हें जीवन के मूलभूत सुविधा पक्का मकान कोई नहीं दिया।नेताओ ने कहा कि राहुल गांधी जब माउंटेन मैन के परिवार के लोगों से मिलने गहलोर घाटी गए थे, तब उनके कच्चे मकान की दैनिय हालात को देखकर उन्हें जल्द पक्का मकान बनाने का वादा किया था, जो अब पूरा होने को है, जबकि विगत 35 वर्षों से जब भी कोई वी आई पी इनके यहां जाते थे, तो वो सभी से कच्चे मकान की चर्चा करते थे, परंतु किसी ने उनका मकान नहीं बनवाया.नेताओ ने कहा कि राहुल गांधी गयाजी में माई बहिन मान योजना का शुभारंभ कर पर्वत पुरुष स्व दशरथ मांझी के परिजनों से मिलने के उपरांत आज उन्हें पक्का मकान बनवाकर गया जिला के कॉंग्रेसजनों को घर- घर, जन- जन में काम करने हेतु उत्साहित करने का काम किया है। जो काबिले तारीफ है इसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम है.