राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शेरघाटी में भव्य विजयादशमी संचलन का आयोजन

WhatsApp Image 2024-10-09 at 6.43.41 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी। विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा शेरघाटी में भव्य संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन अनुशासन, संगठन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रा। संचलन का शुभारंभ शेरघाटी के तीनशिवाला से हुआ, जो गोला बाजार, हैदरशाह मोड़, हाटिया मोहल्ला और जेपी चौक से होकर पुनः तीनशिवाला पर संपन्न हुआ।इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने अपने अनुशासन और समर्पण की अद्भुत छवि प्रस्तुत की। संचलन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित करना था। विजयादशमी, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इस संचलन के माध्यम से देशभक्ति, भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति आस्था को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें गया विभाग के प्रचारक श्री अंशुमान जी, शेरघाटी जिला सह संचालक श्री कमल किशोर सिंह, सह जिला कार्यवाह अरविंद सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख कुणाल कुमार, नगर कार्यवाह उत्तम प्रकाश, शिवपूजन कुमार, अभिषेक कुमार और अनुराग कुमार शामिल थे। इस आयोजन में सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिद्धांतों और मूल्यों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर बना, बल्कि इसमें भाग लेने वालों और दर्शकों के मन में राष्ट्रप्रेम और समर्पण की भावना को और भी प्रबल किया। इस तरह के आयोजन समाज में एकता और देशभक्ति के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।