राजद के कार्यकर्ताओ ने मनाई 77 वां जन्म दिवस - Newslollipop

राजद के कार्यकर्ताओ ने मनाई 77 वां जन्म दिवस

WhatsApp Image 2024-06-11 at 2.41.08 PM

प्रेम कुमार (परैया ).

परैया प्रखण्ड स्थित डाकबंगला में दिन मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओ ने गरीबो के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव की मनाई 77 वां जन्म दिवस गुरुआ विधान सभा के विधायक माननीय श्री विनय कुमार यादव ने बताया की गरीबो की मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव की 77 वां जन्म दिवस केक काटकर मनाई एवं सभी कार्यकर्ताओ उनकी लम्बी दीर्घ आयु की कामना की इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख श्री जितेन्द्र प्रसाद नारायण,पूर्व प्रमुख एवं वर्त्तमान प्रखण्ड अध्यक्ष लालदेव यादव,युवा प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ :- अजय कुमार,विधायक प्रतिनिधि आजाद कुमार, प्रवीण सिंह, ललेश सिंह, चितरंजन चौधरी,अशोक प्रसाद दाँगी,पूर्व जिला परिषद पति नरेश प्रसाद,बी.के पासवान रंजीत कुमार यादव, मधेश्य यादव, महेश प्रदेशी यादव एवं समस्त राजद कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे।

You may have missed