रसप्रिया , अलौकिक प्रेम की तस्वीर : प्रो राजन - Newslollipop

रसप्रिया , अलौकिक प्रेम की तस्वीर : प्रो राजन

WhatsApp Image 2025-04-30 at 7.32.02 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )- गया जिला के टिकारी प्रख्यात कहानीकार व साहित्यकार फनीश्वर नाथ रेणु द्वारा लिखित कहानी रसप्रिया स्वाभाविक प्रेम की तस्वीर है। प्रेमी का मन कोमल, दयालु,स्वच्छंद और स्वाभिमानी होता है, परन्तु समाज उसके कला को सम्मान नहीं देता है। प्रेमी एक संगीत कलाकार है, लेकिन उसकी जाति की वजह से समाज में अछूत है। वह चुपचाप अपने अपमान का घूंट पी लेता है, लेकिन कोई जबाब नहीं दे पाता है। नायिका भी अपने प्रेमी की संगीत सुनकर अपना सुध- बुध खो देती है।नगर के हैप्पी किड्स स्कूल,टिकारी के परिसर में कहानी विथ कॉफी के छठी कड़ी के रूप में आयोजित रसप्रिया कहानी पर चर्चा के दौरान प्रो. राजन ने यह बात कही ।

अबरार आलम ने कहा की,साहित्य समाज को जोड़ता है। साहित्य से जुड़ा युवा कभी पथ से विचलित नहीं होता। कहानी और कविता से जुड़ी ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है।कार्यक्रम को अपने संबोधन में हिमांशु शेखर ने कहा कि, रसप्रिया कहानी प्रेमी मन की की कोमलता , जिम्मेदारी और स्वाभिमान जैसी मनोभावों से भरी हुई है। कहानी की शुरुआत नगर के चर्चित शिक्षक व साहित्यप्रेमी संजय अथर्व द्वारा कहानी पाठ से हुई । उपस्थित समस्त श्रोता समाज ने कहा कि टिकारी की धरती पर वे इस तरह की कहानी पाठ कार्यक्रम की प्रशंसा कियाl
कार्यक्रम का संचालन संजय अथर्व ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बीपीएन ग्लोबल स्कूल के निदेशक नामित राजा ने की ।