मजदूर दिवस के अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने निकाला मजदूर मार्च - Newslollipop

मजदूर दिवस के अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने निकाला मजदूर मार्च

नननननन

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन की रोहतास जिला इकाई ने बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर मजदूर मार्च निकाला। सासाराम स्थित रेलवे मैदान से सैकड़ो की संख्या में मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता धर्मशाला मोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड होते हुए वापस पोस्ट ऑफिस चौक के समीप पहुंचे। जहां उनके द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह कहा कि देश की केंद्रीय सत्ता पर कायम आरएसएस बीजेपी की मोदी सरकार ने मजदूरों के लंबे संघर्षों के बाद बनाए गए 29 श्रम कानून को समाप्त कर उनकी जगह 4 श्रम कोड बनाकर देश के 45 करोड़ संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डेथ-वारंट निर्गत कर दिया है।

यह सरकार मजदूर विरोधी है और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 138 वें मई दिवस के मौके पर हम सभी मजदूर संकल्पित हैं। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार सभी सरकारी उद्योगों को देसी व विदेशी कार्पोरेटरों के हाथों बेच रही है। रक्षा, परिवहन, बिजली, नौसेना, विमानन, परमाणु, कोयला , सेल, गेल, एयरोस्पेस, रेलवे, बीमा, बीएसएनल, गैस, तेल इत्यादि को देश में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बीच 24 प्रतिशत से 100 प्रतिशत हिस्सा सौंप दिया गया है। जिस सरकार को मजदूरों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना चाहिए, वह स्थाई नौकरियां ही खत्म कर रही है। सभा को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ सासाराम इकाई के अध्यक्ष दिलशेर बेग, जेनरल जनवादी मजदूर यूनियन के संयोजक रमाशंकर चौबे, लाल झंडा निर्माण मजदूर यूनियन के नेता बेचन प्रसाद आदि शामिल रहे।