बेटा के हत्या करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित माता पिता पहुंचेएसएसपी ऑफिस गिरफ्तार करने की लगाई गुहार - Newslollipop

बेटा के हत्या करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित माता पिता पहुंचेएसएसपी ऑफिस गिरफ्तार करने की लगाई गुहार

d5602979-9a04-4d73-b2de-f3796aa17993

मनोजकुमार ।

गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में 21सितंबर को एक 23 वर्षीय युवक को अपराधियो के द्वारा हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नही कर सकी है । वही गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक युवक के माता पिता गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से लगाई है गुहार । वही मृतक के पिता मोहम्मद असलम ने बताया ने को मेरा बेटा जिसका नाम मोहम्मद अबूजर था । और मेरा बेटा तीन दिन से लापता था । लापता की सूचना मैंने बुनियादगज थाना को दी थी लेकिन पुलिस उसपर कोई करवाई नही की । जब हम थाना के पुलिस को कहते थे की मेरा बेटा को खोज दे सर । लेकिन पुलिस हमे बार बार डाट कर थाना से भागा देता था । और तीन दिन के बाद बुनियादगंज थाना के पीछे फल्गु नदी में मेरा बेटा का शव मिला । शव मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को हमे सौप दिया ।

उसके बाद पुलिस ने आजतक अपराधी को नही गिरफ्तार रही है । और पुलिस हमे बार बार यही कहता है जांच चली रही है । उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले में अभी तक कोई छानबीन नही की है और बार बार टाल मटोल कर रही है । जबकि अपराधियो के द्वारा हमे बार बार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । लेकिन पुलिस आंख बंदकर सोई हुई है । जब थाना के पुलिस ने कोई कारवाई नही किया तो लाचार होकर आज एसएसपी कार्यालय आए है और अपने बेटे के हत्या करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी साहेब से लगाई लगाई है गुहार और हम एसएसपी साहेब से मांग करते है की मेरे बेटा के हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे । वही इस संदर्भ में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में आज मृतक युवक के माता पिता के द्वारा एक आवेदन देकर अपने बेटे हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तारी की मांग की है । पुलिस मामले गंभीरता से लेते हुए जो इस हत्या कांड में सामिल अपराधी है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी ।

You may have missed