बिजली की कुव्यवस्था से शहरवासी परेशान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन - Newslollipop

बिजली की कुव्यवस्था से शहरवासी परेशान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-06-09 at 4.27.26 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बीते एक महीने से शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और लोगों का चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल होता जा रहा है। हालांकि बेहतर विद्युत आपूर्ति से लोगों को राहत तो मिलती है लेकिन जब बिजली की आंख मिचौली शुरू होती है तो लोग परेशान हो उठते हैं। ऐसा ही मामला इन दिनों सासाराम शहर में भी खूब देखने को मिल रहा है और भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही व अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रविवार को बिजली विभाग की मनमानी व लचर व्यवस्था के खिलाफ शहर के नूरनगंज मोहल्ले में उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बुद्धा मिशन स्कूल के पास एक बिजली का खंभा बीते कई दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे बार-बार सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा नहीं बदला जा रहा है। ट्रांसफार्मर जलने एवं केबल में आग लगने की घटनाएं यहां के लिए आम बात है और जब विभाग को सूचना दी जाती है तो कोई सुनवाई नहीं होती।

लगातार नौ-नौ घण्टे बिजली कटौती हो रही है जिससे घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग एवं डीएम मुर्दाबाद के भी नारे लगाए और करीब तीन चार घंटे तक सड़क पर बवाल काटा। प्रदर्शनकारी बिजली विभाग के आला अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े थे।गौरतलब हो कि भीषण गर्मी में प्रतिदिन रात के समय बिजली की अघोषित कटौती से लोगो की नींद हराम हो रही है और बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण घरों एवं दुकानों के कूलर, पंखे, फ्रिज महज शो पीस बने हुए हैं। वहीं बार-बार बिजली गुल होने से घरों में लगे मोटर पम्प भी सही से नहीं चल रहे हैं। जिससे शहरवासियों को पीने के पानी के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बिजली विभाग भी व्यवस्था सुधार में कोई रूचि नहीं ले रहा। जब भी उपभोक्ता बिजली विभाग से सम्पर्क करते हैं तो उपभोक्ताओं को फाल्ट या लोड सेंडिंग का रटा-रटाया पाठ सुना दिया जाता है। जिससे बिजली विभाग को लेकर लोगों का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग बिजली बिल की वसूली के लिए जिस प्रकार सख्ती करती है। उसी तरह बिजली की सप्लाई भी समय से करनी चाहिए।

You may have missed